कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कोटा उत्तर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा के नेतृत्व में एवं आयुक्त अशोक त्यागी के निर्देशन में स्टेशन क्षेत्र के हाट बाजार में सब्जी विक्रेताओं,व्यापारीयों, राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को कपड़े के थैलों का वितरण किया।

इस दौरान लव शर्मा ने सब्जीयां खरीद कर पॉलिथीन में ले जा रहे उपभोक्ताओं से मौके पर ही खाली करवा के कपड़े के थैले में रखवा कर दी

नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण,जीव जंतुओं की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए व्यापारियों और लोगों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने,सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करने और पर्यावरण को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कपड़े की थैली सच्ची सहेली, घर से लेकर निकले थैला शहर को ना करें मेला जैसे नारो के माध्यम से कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया 

इस दौरान उपायुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, योजना प्रबंधक हेमलता गांधी, भाजपा नेता मंगेश कुमावत, आशुतोष माथुर, अशोक गुर्जर, ओम महावर जितेन्द्र सिंह चौहान, राजकुमार वर्मा, रविंद्र भोले, विजय यादव, राहुल प्रजापति, पदमा दीक्षित, सरोज सेन, निशा सक्सेना, संध्या मोरे, कुलदीप कोर, कल्पना तिवारी, राघवेंद्र पांडे, डिम्पल अरोड़ा, पवन खंगार, आलोक झा, आदित्य अग्रवाल, रजत पारीक, मोहित सोलंकी,हर्ष मीणा,अविनाश शर्मा,दिनेश लोधा,चित्रांश,विशाल अवस्थी, आदिश जैन, कौशल, सुमित, आशू,उमेश, ऋतिक, जतिन सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।