उनियारा. उपखण्ड के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया.

प्रधानाचार्या रतंन कवर ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ PEEO सीताराम मीना द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया. इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा बम बम बोले मस्ती मे तू डोल रे, काशी की थाली, मिश्री सु मीठी बाता थारी जैसे गीतों पर प्रस्तुतिया दी गई.मुख्य अथिति  हरिराममीना(CBEO) उनियारा,पंचायत प्रशासक ककोड रामबिलासगुर्जर ओर SMC सदस्य निवेदिता शर्मा द्वारा प्रतिभावन छात्र छात्राओं को पुरष्कार वितरित किए गए.

इस अवसर पर समाज सेवी देवकीनंदन शर्मा, ललिता देवी शर्मा, महावीर कुम्हार, प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य जीएसएस ककोड राजेश सैनी, व्याख्याता मिनाक्षी कुमावत, अध्यापिका शबाना रजा, नईमा, शिवानी शर्मा, रिंकू,सुनीता प्रियंका, राजश्री वर्मा, लिपिक गौरव वर्मा, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे.  शायराना अंदाज मे मंच संचालन मेनका चौधरी द्वारा किया गया.