शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र विशाल शुक्ला ने सूचना दी की, शक्ति नगर निवासी अचल पोद्दार की माता जी सुधा देवी पोद्दार का आकस्मिक निधन हुआ है । सूचना प्राप्त होते ही,संस्था सदस्यों ने तुरंत ही परिवार के सदस्यों से माता जी का नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया । जागरूक परिवार होने से तुरंत ही परिवार की ओर से बेटे अचल,बहू चांदनी, बेटी संगीता,अनीता ने तुरंत ही नेत्रदान के लिये सहमति दे दी ।
विनम्र स्वभाव और सदैव प्रसन्नचित रहने वाली सुधा जी का स्वास्थ्य थोड़े समय से ठीक नहीं था । उपस्थित रिश्तेदारों ने नेत्रदान के इस नेक कार्य की सराहना की, शोकाकुल परिवार के सदस्यों को भी इस बात का संतोष है कि,माताजी के नेत्रदान से किन्ही दो दृष्टिहीन लोगों को रोशनी मिल सकेगी ।
नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में बहु निवेदिता,भतीजे राहुल,सिद्धार्थ,संदीप,पौत्र चेतन और करीबी मित्र रघु जैन का भी सहयोग रहा ।