चौगान बाजार में स्थित आदिनाथ भवन में संपन्न हुए दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज महिला मंडल के चुनाव में चंद्रेश छाबड़ा निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी नरेश बाकलीवाल व अरुण जैन ने बताया कि अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इन्होंने बताया कि सभी पदो पर एकल नामांकन होने से अध्यक्ष पद पर चंद्रेश छाबड़ा, मंत्री पद पर कनक पाटनी एवं कोषाध्यक्ष पद पर शकुंतला बड़जात्या को निर्विरोध चुना गया। निर्वाचन अधिकारी नरेश बाकलीवाल व अरुण जैन निर्वाचित पदाधिकारी को जैन धर्म के नियमों केअनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष चंद्रेश छाबड़ा ने मंजू पाटनी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त भी किया। पूर्व अध्यक्ष सुमन बाकलीवाल मंत्री एकता पापड़ीवाल कोषाध्याष गुन माला छाबड़ा सहित उपस्थित महिलाओं ने तथा समाज के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र काला ने बधाई दी।