बालोतरा, 11 नवंबर। हर घर मुफ्त बिजली मिले, इसके लिए भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तहत डिस्कॉम बालोतरा की ओर से सोमवार को बालोतरा ग्रामीण व पचपदरा उपखण्ड में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
कैम्प में डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता भवंराराम चौधरी, सहायक अभियंता कैलाश चौधरी, विनय कुमार, कनिष्ठ अभियंता भगवानाराम व जितेन्द्र चौधरी उपस्थित रहें।
इस सम्बन्ध में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि बालोतरा ग्रामीण में 12 एवं पचपदरा उपखण्ड में 19 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना का पंजीकरण कर वैण्डर चुने। उन्होने बताया कि बालोतरा जिले में मंगलवार को बालोतरा शहर, गिड़ा, बायतु, कल्याणपुर, समदडी, पादरू, सिणधरी व पायला कला, 13 नवंबर को बालोतरा ग्रामीण के हाउसिंग बोर्ड के सामुदायिक भवन में तथा 14 नवंबर को सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उक्त क्षेत्र के घरेलु उपभोक्ता पंजीकरण के माध्यम से इस योजना लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सरकार की ओर से एक से तीन किलोवॉट तक सौर ऊर्जा संयत्र अपने घर के छत पर स्थापित कर मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी। इस योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल पर अधिकतम 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। कोई भी उपभोक्ता इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं।