जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना रायथल के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्राणघातक हमले के प्रकरण मे वांछित मुल्जिम लोकेश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
*घटना विवरण -* दिनांक 10.01.2025 को परिवादी परमानन्द पुत्र कैलाश जाति बैरवा उम्र 57 साल निवासी बलदेवपुरा द्वारा पर्चा बयान इस आशय के पेश किये गये थे कि लोकेश बैरवा द्वारा मेरे साथ दिनांक 09-1-2025 को कुल्हाडी से मारपीट की है जिससे उक्त पर्चा बयान पर थाना रायथल जिला बून्दी पर मुकदमा संख्या 04/2025 धारा 126(2) , 115(2) ,109(1) बी.एन.एस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया
।