उनियारा .उपखण्ड क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर देवली एसडीओ मनोज कुमार मीणा की अध्यक्षता मे रात्रि चौपाल व जनसुनवाई आयोजित हुई| रात्रि चौपाल व जनसुनवाई मे कुल 27 प्रकरण प्राप्त हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायते आम रास्ते में कीचड़, नालियों अवरुद्ध, पीएम आवास, अतिक्रमण, राजकीय उमावि बोसरिया की जर्ज़र व अनुपयोगी स्कूल बिल्डिंग, स्कूल का आम रास्ते में समुचित पानी की निकासी नहीं होने, स्कूल खेल मैदान, गौशाला जमीन आँवटन करवाने, बोसरीयों में मकानों के ऊपर से 11 केवी लाईन व ट्रांसफार्मर कों हटाकर शिप्ट करवाने , श्मशान घाट से अतिक्रमण हटवाने से संबंधित थी. ग्रामीणों ने ग्राम बोसरिया कों वापस देवली उपखण्ड से हटाकर उनियारा उपखण्ड में जोड़ने का देवली एसडीओ कों ज्ञापन सौपकर उनियारा उपखण्ड में जोड़ने की मांग भी की.
जिनका उपखण्ड अधिकारी देवली मनोज कुमार द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियो को अतिशीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए तथा देवली एसडीओ ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया.
इस अवसर पर शंकरलाल विकास अधिकारी उनियारा, नगरफ़ोर्ट तहसीलदार इंद्र कुमार विजय, सीडीपीओं गरिमा शर्मा, जलदाय व बिसलपुर विभाग सहायक अभियंता जयप्रकाश, अंकित सैनी, समाज कल्याण विभाग के वासुदेव यादव, ग्राम विकास अधिकारी दीपक सैन, सरपंच प्रतिनिधि रामसागर मीणा, बिजली निगम के सहायक अभियंता अशोक जांगिड़, पलाई फीडर इंचार्ज आलोक चौधरी, सीएचओं मुकेश कुमार, कृषि पर्यवेक्षक बलराम धाकड़, एलडीसी नंदकिशोर सैनी सहित ग्रामवासी व ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे|