बाड़मेर। उपखंड अधिकारियो की टीम ने बुधवार को प्रभावित इलाकों में पहुंचकर संबंधित किसानों के सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि ट्रांसमिशन लाइनों को स्थापित करते समय किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार बुधवार को उपखंड अधिकारियों की टीम ने शिव क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में प्रभावित किसानों से ट्रांसमिशन लाइनों के संबंध में समझाइश की। इस दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत के जरिए किसानों से अनुरोध किया कि राष्ट्र के विकास से जुड़े इस कार्य में सहयोग प्रदान करें। उनको जिला प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए नियमानुसार मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उनको बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से ट्रांसमिशन लाइनों के लिए मार्गाधिकार के संबंध में मुआवजे की भुगतान की नीति के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके तहत 132 केवी और उससे अधिक वोल्टेज स्तर की ट्रांसमिशन लाइने बिछाने के लिए मार्गाधिकार प्रदान करने के लिए मुआवजा प्रदान करने के संबंध में किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने किसानों को बताया कि टॉवर बेस क्षेत्र के लिए मुआवजा डीएलसी दरो के अनुसार भूमि मूल्य का 200 प्रतिशत होगा। जबकि आरओडब्ल्यू कॉरिडोर के लिए मुआवजा राशि डीएलसी दरों के अनुसार भूमि मूल्य की 30 प्रतिशत होगी।