शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई............

होटल से अवधि पार बिस्किट के 250 पैकेट को तुरन्त ही कराए नष्ट.........

होटल नन्दनी पिंडवाड़ा से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने............. सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार 

सिरोही– राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जारी अभियान ‘शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार‘ के तहत जिले पिंडवाड़ा के जनापुरा चौराया होटल नन्दनी का निरीक्षण कर नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव मय टीम सदस्य मनीषपाल सिंह ने बिस्किट के नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने होटल से अवधि पार बिस्किट के 250 पैकेट को तुरन्त ही नष्ट कराए गये। साथ ही विक्रेताओं को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय करने और रसोईघर में खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने के निर्देश दिए। नमूने जांच लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं। जो खाद्य पदार्थों का सैम्पल लिये है इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।