जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की श्रीमान महानिदेशक पुलिस साईबर काईम एस.सी.आर.बी. एवं तकनीकी सेवाएं राज. जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान *ऑपरेशन साइबर शील्ड* के दौरान बून्दी जिले की साईबर क्राईम थाना पुलिस / साइबर सैल द्वारा जिला बून्दी से चोरी / गुमशुदा हुये लगभग 15 लाख रुपये कीमत के 75 मोबाईलों को ट्रेस कर बरामद कर मोबाईल धारकों को वापस लौटाये गये।