उनियारा. देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता बूथ पर हुई घटना की जाँच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चकमा आज सुबह समरावता पहुंचे उन्होंने घटनास्थल की जांच की और राजकीय प्रथमिक विद्यालय मे ग्रामीणों से बात कर उनके बयान दर्ज किये. इससे पहले उन्होंने कल जिलास्तरीय अधिकारियो से बात कर उनके पक्ष को सुना था.

उन्होंने बताया की जो भी बयान दिये गए है उनकी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी जायेगी.