जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा(आई.पी.एस.) ने बताया कि थानाधिकारी थाना इन्द्रगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति का मोबाईल झपटकर ले जाने वाले एक माह से फरार मुल्जिम साजिद उर्फ आला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।