भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव सेवा समिति और दिवाथर्व विकास फाउंडेशन कोटा, की ओर से 151 भक्तों के पहले ग्रुप ने सनातन धर्म के सबसे बड़े धार्मिक पर्व प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए 11 जनवरी को सोगरिया से प्रस्थान किया।
12 जनवरी को बारिश की फुहारों के बीच महाकुंभ क्षेत्र में संकीर्तन के साथ प्रवेश किया । 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ कुछ श्रद्धालूओ ने कल्पवास का आरंभ किया। कुल 151 हाड़ौती के श्रद्धालू भक्तवृन्द सदी के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के श्री गणेश के साथ सोमवार पौष पूर्णिमा पर गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्नान के साथ इस भव्य आयोज्न के साक्षी बने। ।
संयोजक अनिता चौहान ने बताया कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः कालीन संकीर्तन यात्रा का आयोजन भी महाकुम्भ क्षेत्र में हाड़ौती के भक्तों द्वारा किया गया ।श्री पिप्पलेश्वर महादेव सेवा समिति से पहुंचे सभी भक्तों का निवास देवराहा बाबा मंच, भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव एवं दिवाथर्व विकास फाउंडेशन के साझा पंडाल में है।
बालभोग में पौष बड़ा, एवम् हाड़ौती के कत बाटी का भोग के साथ ही भगवान श्री भोलेनाथ की सुंदर झांकी के संग महादेव जी का श्रंगार किया ।14 जनवरी को सभी भक्त प्रथम अमृत स्नान के साक्षी बन धर्म लाभ प्राप्त करेंगे ।