ज्योतिष महा सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि छोटी काशी बूंदी में 19 जनवरी 2025 रविवार को भारत वर्ष के ख्यातनाम ज्योतिषी,टेरो कार्ड, अंक ज्योतिष, सम्मेलन ।महासम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।19जनवरी को देश के प्रमुख ज्योतिषाचार्य विद्वान टेरो कार्ड,अंक ज्योतिष,रमल शास्त्रीय विधाओं पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर पत्र वाचन करेंगे तथा जनता एवं उपस्थित लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं पर समाधान करेंगे पं ओमप्रकाश तलवास ने बताया कि छोटी काशी में यह एक अनूठा कार्यक्रम होने जा रहा है इससे आम जनता को अपनी ज्योतिष संबंधी भ्रांतियों को दूर करनै का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो सकेगा।
भारत के ज्योतिषियों का महा सम्मेलन ,19 जनवरी रविवार को हरियाली रिसोर्ट में आयोजित होगा, आम जनता को निशुल्क ज्योतिष लाभ मिलेगा।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_d366e4d02293d171275dadd8bccdc85a.jpg)