जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नशा मुक्ति अभियान के तहत आपसी समन्वय एवं गंभीरता से कार्यवाही करें l उन्होंने नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए l जिला कलक्टर ने कहा कि जनसहभागिता से ही अभियान की सफलता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करवाएं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम स्तर तक होने वाली गतिविधियों में आमजन को अधिकाधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में नशा मुक्ति गतिविधियां संचालित करते हुए आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाए। उन्हें नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित किया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह भाटी ने नशा मुक्ति अभियान की गतिविधियों के बारे में अवगत करायाl