कलक्टर टीना डाबी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए यथाशीध्र लाभांवित करवाएं। ताकि इस योजना का लाभ पात्र नागरिकों को मिल सके। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बाड़मेर जिले में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि इसके तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत एक किलो वाट सोलर पैनल लगवाने पर तीस हजार, दो किलो वाट के सोलर पैनल के लिए 60 हजार एवं 3 किलो वाट या उससे ज्यादा के सोलर पैनल लगाने पर 75 हजार रूपए की सब्सिडी मिलती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है। अधिक बिजली पैदा करने पर सरकार को बिजली बेची जा सकती है। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सौर ऊर्जा के बारे में अधिकाधिक जानकारी ग्रामीणों को दी जाए, ताकि सौर ऊर्जा यूनिट स्थापित करने के लिए आधिकाधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हो सकें। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर के जन प्रतिनिधियों का इसमें सहयोग लेने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द जांगिड़, कोषाधिकारी जसराज चौहान,संयुक्त निदेशक डा. आर.बी.सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव मित्तल,उप निदेशक जसवंत गौड़, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सोमेश्वर देवड़ा, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह राणीगांव,जिला रसद अधिकारी कंवरा राम, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना, हजारी राम बालवा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य, सहायक निदेशक रामचंद्र बामनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l