जोधपुर.विद्या भारती द्वारा संचालित श्रीमती हाऊदेवी खिंवराज टावरी बालिका आदर्श विद्या मंदिर शेरगढ़ में शनिवार को पी टी एम और नो बैग डे का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कैलाश दान चारण ने बताया कि पी टी एम में 150 से अधिक अभिभावकों ने अपने भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं देखकर खुश हुए और कुछ सुझाव भी दिए। अभिभावकों ने कहा हर परीक्षा के बाद ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए ताकि भैया बहनों के पढ़ाई के बारे में हमको पता चल सके।नो बैग डे में विभिन्न प्रकार के परंपरागत खेल अभिरुचि अनुसार और एक्टिविटी आधारित शिक्षण के कालांश में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पढ़ाया गया । पी टी एम में माध्यमिक प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार, मनोज जैन प्रबंध समिति व्यवस्था प्रमुख, देवाराम प्रजापत समिति सदस्य, विक्रम सोनी समिति सदस्य, मनीषा शर्मा समिति सदस्या, और कैप्टन उदयपाल सिंह, ऋषि राज शर्मा, नरेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहे ।