नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम में रामस्वरूप मुंदड़ा का किया सम्मान
बून्दी। त्रिलोक सुरलाया स्मृति समाजोत्थान समिति द्वारा आदि गोड भवन में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र काला के मुख्यातिथ्य और समिति के अध्यक्ष अशोक भंडारी की अध्यक्षता में किया गया।
कवि नंदलाल राव की सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में समिति के संरक्षक कपूर चंद्र सेठिया ने समिति द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए पधारे अतिथियों का कवियों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि रामस्वरूप मुंदडा नव वर्ष पर गजल सतरंगी है धूप सुनहरी लगता है, चितकबरा दिन, कवि सुरेंद्र सोलंकी ने अंतिम यात्रा पर देरी से ही पर मिल गयी अंतिम शांति, मोहनलाल गौड़ ने देशभक्ति गीत, कवि नंदलाल राव ने हर तीर चलाने वाला तीरंदाज नहीं होता, कवि प्रकाश परचम ने भगवान महावीर स्वामी पर जो खेल गए प्राणों पर जय जिनेंद्र के लिए गीत सुनांए, वहीं इंटर अध्यक्ष राजकुमार दाधीच ने मुक्तक के माध्यम से भाव प्रकट किए।
इस अवसर पर अमित सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ कवि रामस्वरूप मुंदडा, राज्य सरकार द्वारा सम्मानित दिव्यांग धर्मराज सैनी का भी सम्मान अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर सचिव हेमराज मीणा, कामरेड खलील खान, भेरूलाल महावर, भंवर लाल राठौर, कवि प्रकाश कसेरा परचम सहित् समिति के सदस्य मौजूद रहें।
नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम में रामस्वरूप मुंदड़ा का किया सम्मान
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_77a32895ca18d3ebe22e7de6e8d5c2ac.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)