सोमवार को भोगाली बिहु उरुका,समस्त राज्य भर की भांति वृहतर रोहा में व्यापक प्रस्तुति चलाये जाने के साथ ही रोहा साप्ताहिक रविवारीय बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ और ग्राहकों को बिहु के उपलक्ष में सब्जी सहित विभिन्न सामग्री खरिदते परिलक्षित होवा।

     भोगाली बिहु के उपलक्ष में समस्त राज्य भर में आकर्षनीय भेला घर निर्माण करने के क्रम में रोहा आमनिशाली में शिल्पी भगवान सेनापति और दिघलदरी मिलनपुर में 6गांवो के युवको द्वारा द्वितीय वार्षिक भोगाली बिहु का आयोजन करने के साथ ही तामिलनीडु स्थित आदीजोगी शिव प्रतिमा के थीम पर 50फुट उच्चता का भेलाघर निर्माण करने के साथ ही आज रोहा आमनिशाली में शिल्पी भगवान सेनापति द्वारा "असम के विपन्न प्राणी रक्षा करो, जैव वैचित्र रक्षा करो" शिर्षक भेलाघर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित न्यू गुवाहाटी एन एफ रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर तथा  एनएफआरएमयू के जॉनल रनिंग प्रेसिडेंट रंजीत चेतीया ने कर शिल्पी भगवान सेनापति के ईस पदक्षेप की भरपुर प्रशंसा की।

   दिन 1बजे अनुष्टित उद्घाटन समारोह में ब्लोक टेक्नोलॉजी मैनेजर रेखा चेतीया,एनएफ रेलवे गुवाहाटी Loco pilot तापस बेजवरुबा,अतिथि के तौर पर शंकर भट्टाचार्जी,अवंत कुमार हीरा सहित स्थानीय जनता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

   मालोम हो की गत शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री डां हिमंत विश्व शर्मा काजीरंगा से गुवाहाटी जाते वक्त रोहा आमनिशाली में अपने काफिले को रोक शिल्पी भगवान सेनापति के भेलाघर को देखने के साथ शिल्पी भगवान सेनापति के साथ बातचीत कर ईस पदक्षेप की भरपुर प्रशंसा की।

   शिल्पी भगवान सेनापति वर्ष 2011से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भोगाली बिहु के उपलक्ष में विभिन्न थीमों में भेलाघर निर्माण कर पुरस्कार प्राप्त करने में सक्षम रहे है ।