रामपुरा. (अलीगड) कस्बे मे कल प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर आयोजित प्रभात फेरी और भव्य शोभायात्रा और महाआरती के सफल आयोजन मे पुलिस प्रशासन द्वारा क़ानून व्यवस्था के सफल संयोजन के लिए.
नगरवाशियों द्वारा थाना परिसर मे थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह, ASI रूप सिंह, सहित अन्य कार्मिको का साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इस पर समाजसेवी और मानस मंडल अध्यक्ष मैनेजर मुकेश त्रिपाठी (गुरु ) वार्ड पंच और गोमती सुधा गैस एजेंसी के मालिक भास्कर चतुर्वेदी, धर्मप्रेमी रामभक्त कन्हैया लक्ष्यकार सहित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि वो और उनका स्टॉफ आम जन कि सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं और रहेगा.