पलाई.पलाई कस्बे में वीर तेजाजी महाराज मंदिर परिसर में वीर तेजाजी महाराज विकास समिति की ओर से पौष बडा का महोत्सव का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष लोकेश पांचाल ने बताया कि रविवार को तेजाजी मंदिर परिसर में पौष बड़ा महोत्सव की महा प्रसादी के अवसर पर तेजाजी महाराज की भव्य झांकी सजाई गईं| इस दौरान दोपहर बाद करीब 3 बजे तेजाजी की महाआरती कर मालपुए, दाल व पकौड़ी का भोग लगा कर प्रसादी वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा पौष बड़े के कार्यक्रम में भगवान् के भोग लगा कर क्षेत्र की खुशहाली अमन की मांगी दुआ| महा प्रसादी ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्तजन शामिल हुए। पोष बड़ा महोत्सव में मालपुए, दाल व पकौड़ी का श्रद्धालुओं को प्रसादी जिमाई जाएगी।