जिला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय किसान  कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम राजस्थान प्रभारी सतवीर यादव के मुख्य आतिथ्य में एवम प्रदेश अध्यक्ष शिवभगवान नागा की अध्यक्षता में किसानों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिला कांग्रेस प्रवक्ता महावीर बोहरा ने बताया कि सबसे पहले जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि करके दो मिनट का मौन रखा ।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए यादव ने सरकार के किसानों के प्रति व्यवहार को किसान विरोधी बताया इसका ताजा उदाहरण नागौर में हुए लाठी चार्ज बताया । कांग्रेस पार्टी किसानों के हित एवम सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता  देती आयी है । परंतु जुमलेबाजी करके एवम लुभावनी बातों से हमारे भोले भाले किसानों को फंसाकर वोट हासिल कर बीजेपी सत्ता में आई ।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में उन तीन कानूनों का जिक्र किया जिसको बीजेपी की केंद्र सरकार को वापिस लेने पड़े उसमें हमारे सैकड़ों किसानों की कुर्बानी देनी पड़ी । यह किसान विरोधी सरकार कितनी निर्दयी है यह तो केंद्रीय मंत्री के बेटे के द्वारा अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलने से होती है । जिला स्तर पर किसान संगठन को मजबूत करने की जरूरत है जिससे यहां के किसानों की भी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित हो सके । सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने किसानों से एवम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में देश एवम प्रदेश में जो सत्ता पर काबिज है वो सिर्फ पूंजीवाद के पोषक है जो सबके हिस्सो का फायदा कुछ लोगों में बांट रही है । आज देश के खजाने को लूटा जा रहा है अपने मित्रों में बांटकर।पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान ने आगंतुकों को बाड़मेर आने का धन्यवाद दिया और कहा कि आपके दौरे से किसान कांग्रेस मजबूत होगी । संगठन प्रभारी गोरधन राम प्रजापत ने आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया एवम विश्वास दिलाया कि हम बाड़मेर के कार्यकर्ता आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे । कार्यक्रम का संचालन युवा नेता किशन कागा ने किया । संगोष्ठी में संगठन महामंत्री मेवाराम सोनी,अलवर से पधारे वरिष्ठ नेता हिमांशु शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम चौधरी प्रधान प्रतिनिधि खरथा राम आरजीपीआरएस  जिलाध्यक्ष हुसैन खान कचरा खान ,एडवोकेट अमित बोहरा, सी पी बेनीवाल, स्वरूप सिंह, खुमाण सिंह मुल्तान सिंह टीकू राम सेजु किशन कोडेचा, लूणा राम डूंगरा राम गुलाम रहुमा केवलराम  सहित कई किसान एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।