टीम जीवनदाता, स्वं प्रेमचंद गुप्ता संस्थान, मां भारती जन कल्याण ट्रस्ट, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, पोरवाल वरिष्ठ युवा फोरम के संयुक्त तत्वावधान में निर्धन, जरूरतमंद, जरूरतमंद , निःशक्त लोगों को राहत देने का प्रयास किया।
टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि उनके पिता स्व. प्रेमचंद गुप्ता की स्मृति में उन्हीं के संस्कारों से प्रेरित होकर कोटा शहर में फ्लाइ ओवर के नीचे, खुले आसमान के नीचे, रैन बसेरों , डिवाइडर व अन्य जगहों पर सर्दी में रात गुजार रहे लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया। इस दौरान जगह-जगह कंबल बांटे गए और उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 101 कंबल का वितरण किया। रात्रि 9 बजे से 1 बजे तक कंबल का वितरण किया गया और संकल्प लिया गया कि आगे भी यह कार्य जारी रहेगा साथ ही इन लोगों को आगामी समय में राशन सामग्री भी उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि सक्षम लोगों को आगे आकर रात को निकलना चाहिए और जहां भी आवश्यकता महसूस हो, ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान शकुंतला गुप्ता, डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, लायंस क्लब के सचिव दीपक गुप्ता, भूमिका गुप्ता, भव्या गुप्ता, हर्षा जैन, अंकित पोरवाल, कृधा पोरवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।