सांगोद. श्री कल्याणराय मंदिर सेवा समिति चौरासी किराड़ समाज के सभी समाज बंधुओं द्वारा श्री कल्याण राय मंदिर पर नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी सांगोद देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी किराड़ का स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी समाज बंधुओं ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त किया। स्वागत की वेला में किराड़ समाज के पुर्व मंदिर समिति अध्यक्ष शिवराम किराड़,पुर्व अध्यक्ष बाबूलाल किराड़,पुर्व अध्यक्ष गिरिराज किराड़, उपाध्यक्ष द्वारका लाल किराड़, महामंत्री रामलाल, सीताराम किराड़, प्रदीप, हीरालाल, पुखराज, पवन, बबलू, लालचंद्र आदि समाज बंधुओं ने स्वागत वेला में मौजूद रहे।