राजस्थान में चीन में फैले कोरोना जैसे HMP वायरस का एक और केस मिला है। बारां जिले की एक 6 महीने की बच्ची पॉजिटिव मिली है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्ची तीन महीने पहले पॉजिटिव मिली थी। फिलहाल ठीक है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची का कोटा में इलाज चल रहा था। परिवार बच्ची को लेकर चार दिन पहले ही गांव लेकर आया था। बच्ची के गांव में गुरुवार को मेडिकल टीम सर्वे करने पहुंची तो ये जानकारी सामने आई। करीब तीन दिन पहले डूंगरपुर जिले के एक बच्चे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई थी। दो महीने के मासूम का अहमदाबाद में इलाज चल रहा है।
बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच
सारथल पीएचसी के इंचार्ज डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया- जिला स्वास्थ्य विभाग से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में में भर्ती 6 महीने की बच्ची की HMPV वायरस सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। गांव के सभी घरों में मॉनिटरिंग करके बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मॉनिटरिंग का काम लगातार किया जाएगा। एक टीम प्रतिदिन शिशु के स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। इसके अलावा मरीज के घर का भी सर्वे किया गया। डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. कमलकांत नागर ने बताया- यह सामान्य वायरस है, इससे डरने वाली कोई बात नहीं है। सर्दी में बच्चों, बुजुर्गों का ध्यान रखें तथा सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं।
बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया- बच्ची को बुखार होने पर पहले झालावाड़ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उसके बाद 2 अक्टूबर को कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में 20-25 दिन भर्ती किया गया। इस दौरान उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। कोटा में उसका निजी क्लिनिक में भी इलाज हुआ है। बच्ची अभी स्वस्थ है। बच्ची और उसकी फैमिली की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
अहमदाबाद में एडमिट बच्चा
कोरोना जैसे HMPV वायरस के 10 जनवरी की सुबह तक देशभर में 12 पॉजिटिव मिले हैं। राजस्थान में इस वायरस से पीड़ित पहले बच्चे का अब भी अहमदाबाद के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि राजस्थान में इस वायरस से जुड़े केस पहले भी आते रहे हैं। इस वायरस से मौत का खतरा न के बराबर होता है।