हत्या का मामला स्पेशल कोर्ट में चलाने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

बाड़मेर। बाड़मेर प्रेस क्लब और आईएफडब्ल्यूजे जिला शाखा बाड़मेर से जुड़े पत्रकारों ने छतीसगढ़ के बीजापुर में हुई पत्रकार की हत्या के हत्यारों को स्पेशल  कोर्ट में मामला चलाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं तत्काल प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू कर देश के चौथे स्तम्भ को मजबुत करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर के मार्फत प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। दोनों संस्थाओं से जुड़े पत्रकारों ने इस घटना का विरोध जताते हुए पत्रकार के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने और सुरक्षा की भी गुहार लगाई। संस्थाओं के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रेमदान देथा एवं प्रवीण बोथरा ने संयुक्त रूप से बताया कि पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या कर उनका शव सेफ्टी टेंक में डाल दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार चन्द्राकर के मामले की तत्काल जांच कर आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में मामला चलाकर त्वरित कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जिससे अपराधियों में संदेश जाए कि सरकार पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ी है। ये केवल एक पत्रकार की हत्या नही है। ये देश के चौथे  स्तंभ की हत्या है। 

वर्तमान में देश का चौथा स्तम्भ अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसे में सरकार को पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किया जाए। ज्ञापन के दौरान बाड़मेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेमदान देथा, दुर्गसिंह राजपुरोहित, लाखाराम जाखड़, प्रवीण बोथरा, अशोक शेरा, विजय कुमार, राजू माली, राजू चारण, जसवंतसिंह चौहान, नरपत रामावत, अशोक दईया, मनमोहन सेजू, जसराज दईया, बाबू भाई शेख, अश्विनी रामावत, उम्मेद भैरा, दयारामसिह समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।