जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा साइबर जागरूकता के संबंध में विशेष अभियान साइबर शील्ड एवं सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह अभियान चलाये जा रहे है उक्त अभियानों की पालना में श्री राजूलाल आरपीएस वृताधिकारी वृत नैनवां व थानाधिकारी थाना बसोली श्री बहादुर सिंह उनि के द्वारा थाना क्षैत्र मे ग्रामवासियान एवं विधार्थियो को साइबर अपराध के तरिकों एवं उनसे बचाव के उपाय तथा सड़क सुरक्षा नियमो के बारे मे जागरुक किया गया।