जिले की सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अति जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता हुआ। जिला रजिस्ट्रार जन्म.मृत्यु पंजीयन एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पूनम ढाका ने जन्म-मृत्यु पंजीयन के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यशाला में सांख्यिकी कार्यालय के निरीक्षक विकास सिंह हाड़ा ने सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए समयबद्ध एवं त्रुटि रहित रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जन्म मृत्यु संशोधन अधिनियम 2023 के माध्यम से हुए नवीन संशोधनों एवं प्रक्रियाओं के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ सांख्यिकी विभाग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी रामनरी मीणा, महेश वर्मा एवं अन्य सांख्यिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में मुख्य आयोजना अधिकारी बैजनाथ भील ने सभी विभागों के अधिकारियों से सहयोग के आग्रह के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।