कनवास. कस्बे में चमन चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष नागर व मण्डल प्रतिनिधि शर्मा का भव्य स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष अश्वनी जांगिड़ ने बताया कि भाजपा शिर्ष नेतृत्व ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष पद पर सत्यवान नागर को निर्वाचित की घोषणा की, साथ ही मण्डल प्रतिनिधि पद पर पुर्व सरपंच हरिमोहन शर्मा को निर्वाचित किया गया। इस दौरान भाजपा कनवास मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर सुमन, पुर्व पं.सं सदस्य दीनदयाल बोरडिया,कन्हैयालाल नागर,रिंकू शर्मा,चौथमल मेरोठा, दिनेश चौधरी, राजेन्द्र नागर, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री अर्जुन खटिक,युवा मण्डल उपाध्यक्ष कपिल जाट, रोहित सिंह चारण, रामदयाल सुमन, हेमराज सुमन, ओमप्रकाश सुमन,कुनाल सिंह,सौरभ सिंह,जय प्रताप सिंह, नरेंद्र नागर, सुरेन्द्र नागर, नरेंद्र सिंह कैशोली, संजय सिंह, हरिश चौधरी, सागर बंजारा, नरेंद्र पोटर,दीपक मेहता, रत्तिराम नागर, दीनदयाल प्रजापति, कपिल रेनवाल,रमेशचंद्र गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।