उनियारा. उपखण्ड के रामपुरा (अलीगड ) नगर में गत वर्ष हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा की भांति इस वर्ष भी 11 जनवरी कुर्म द्वादशी को भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाल कर रामलला मंदिर में हुई प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जायेगी.
आयोजन समिति के कृष्णानंद सोनी ने बताया की इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे जो 9 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगा. इसमें 9 जनवरी को बाजार और मंदिर सज्जा की जायेगी. 10 जनवरी को मंदिरो में सुन्दर कांड और राम स्तुति भय प्रगट कृपाला दीन दयाला का पाठ किया जायेगा. 11 जनवरी को सुबह प्रभात फेरी और दिन में महिला मण्डलो द्वारा संकीर्तन और प्रसाद वितरण होगा और शाम को प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमे प्रभु के अवतार की झाँकिया होंगी वही DJ की धुन पर प्रभु के भजन बजाये जायेगे.
शोभायात्रा अम्बेडकर सर्किल से प्रारम्भ होकर लाल चौक, दरवाजे जगदीश के मंदिर से होती हुई बालाकिला गड़गणेश मंदिर पर जाकर विसर्जित होंगी. इसके भव्य आयोजन के लिए पिछले 7 दिवस से घर घर जाकर पीले चावल भी वितरित किये गए हैं.