नवनियुक्त भाजपा देवली मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि के प्रथम बार देवली आगमन पर देवली माँजी बस स्टेड पर भाजपाइयों ने मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि का साफा बंधवाकर फूलमालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया गया ओर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसे निभाउंगा ओर पार्टी के हित मे काम कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करुंगा। व सब को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने का काम करूंगा इस दौरान स्वागत कर्ताओं में पूर्व उपप्रधान नंदकिशोर मालव, पूर्वमण्डल अध्यक्ष विष्णु मालव,पूर्वमण्डल अध्यक्ष शिवराज नागर, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर, OBC मोर्चा जिला महामंत्री जुगल प्रजापत, पूर्व कृषि उपजमंडी डारेक्टर रामावतार मेघवाल,ग्राम सेवा सहकारी कुराड़ अध्यक्ष रघुराम मेहता,ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष आमली बिरधिलाल मीणा,राजेश मालव, मांगीलाल, रघुवीर गुर्जर,मोनू सुमन, मोहनलाल, श्रीलाल नागर, महेश सुमन, जसवंत गुर्जर, छोटूलाल सुमन,अशोक प्रजापत, रामावतार मालव, प्रेम गुर्जर, सैकड़ो भाजपा कार्य मौजूद रहे।