मावल में गैराज से चोरी गई मोटर साइकिल बरामद
- आबूरोड रीको थाना पुलिस ने एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार
आबूरोड (सिरोही)। सिरोही एसपी अनिल कुमार की ओर से सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी देवाराम चौधरी, व माउंट आबू सीओ गोमाराम चौधरी के निकटतम सुपरविजन में आबूरोड रीको थाना एसएचओ पुलिस इन्सपेक्टर सीताराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत 28 दिसम्बर,2024 को मावल में वैष्णोदेवी पेट्रोल पम्प के पास स्थित एक गैराज से चोरी गई मोटर साइकिल (नम्बर आरजे 38 एससी 9112) बरामद कर अभियुक्त रणाराम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गत 2 जनवरी,2025 को मावल निवासी सोनाराम पुत्र बाबूलाल भील ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी कि मेरी मोटर साइकिल को वैष्णोदेवी पेट्रोल पम्प के पास मावल निवासी भरतसिंह के गैराज पर छोड़कर गया था। गत 28 दिसम्बर,2024 को मैं गराज पर गया तो भरतसिंह ने मुझसे कहा कि तुम्हारी मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गए। जिस पर आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व अज्ञात मुल्जिमों की तलाश शुरू कर दी। मुखबीर लगाने के साथ घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों फुटेज भी चैक किए गए। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर मुल्जिम रणाराम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रणाराम (19) पुत्र बाबूराम अंगारी गमेती मील दोयतरा गांव में तालाब के पास के मूल निवासी और हाल में रोहिड़ा थानान्तर्गत वाडा गांव में नारायणसिंह के कृषि कुएं के पास निवासी है। बाइक चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर बाइक को बरामद करने व मुल्जिम को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में आबूरोड रीको थाने के थानाधिकारी सीताराम, हैड कान्स्टेबल केसाराम मीना, कान्स्टेबल पवनसिंह, भूपेशकुमार व ड्राइवर कान्स्टेबल प्रकाशचन्द्र शामिल हैं।
...........................................