कोटा. अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से अग्र अलंकरण समारोह रविवार को नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल ऑडिटोरियम जनपथ में हुआ। कार्यक्रम में एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी को महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के व्यक्तित्वों को अग्र अलंकरण से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए एलन के निदेशक डॉ.गोविंद माहेश्वरी को महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा देशभर में लाखों युवाओं के डॉक्टर व इंजीनियर के रूप में कॅरियर निर्माण के सपने पूरे किए जा रहे हैं। कार्यक्रम महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर ज्ञानानंद महाराज ने कोटा यात्रा और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को दिए जा रहे संस्कार और शिक्षा की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोटा यात्रा के दौरान जो माहौल देखा वो आद्भुत है और बड़ी संख्या में अनुशासित तरीके से बच्चों के कॅरियर का निर्माण हो रहा है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अग्रवाल समाज के राष्ट्र और विश्व निर्माण में योगदान को सराहा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश ही नहीं वरन विदेश से भी समाज के सदस्य आए।