सांगोद. थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करते हुए 8 ग्राम 45 मिलीग्राम स्मैक व बारदाना के साथ आरोपी को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि आरोपी रामसिंह पुत्र प्रहलाद गुर्जर निवासी कुम्हारों का मोहल्ला सांगोद के पास से 8ग्राम 45मिलीग्राम अवैध स्मैक व बारदाना मिला,जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 1लाख 69हजार रुपए है। आरोपी पर पूर्व में सांगोद आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस व अन्य धाराओं में करीब 21 केस दर्ज हैं।