निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा सेवा देकर मनाया राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का जन्मदिन 

आबूरोड (सिरोही)। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का जन्मदिन जेके बैक टू हेल्थ फिजियोथैरेपी क्लीनिक, आबूरोड पर ओबीसी विभाग नगर अध्यक्ष डॉ. शेर मोहम्मद (कन्सलटेन्ट फिजियोथैरेपिस्ट एवं फार्मासिस्ट) के नेतृत्व में पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया एवं ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष भवनीश बारोट की उपस्थिति में केक काटकर एवं सभी को गुलाब का फूल भेंटकर एवं एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर मनाया गया।

आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया ने बताया कि आज राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का जन्मदिन है और पूरे रेवदर-आबूरोड विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में डांगी के शुभचिंतकों ने गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर, वृक्षारोपण कर एवं हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया जा रहा है।

वहीं आबूरोड में जेके बैक टू हेल्थ फिजियोथैरापी क्लीनिक पर डॉ. शेर मोहम्मद एवं उनकी टीम की ओर से निशुल्क जांच एवं चिकित्सा सेवा देकर एवं दवा वितरण कर मनाया गया। इस नेक कार्य के लिए सभी का साधुवाद किया गया।

ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष भवनीश बारोट ने बताया कि 25 से ज्यादा लाभार्थियों ने इलाज प्राप्त किया एवं इलाज प्राप्त करने वाले मरीजों ने नीरज डांगी को जन्मदिन विश कर इस नेक कार्य की सराहना की एवं पूरी टीम को बधाई दी एवं सांसद नीरज डांगी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर प्रधान लीलाराम गरासिया, ओबीसी जिलाध्यक्ष भवनीश बारोट, ओबीसी विभाग नगर अध्यक्ष डॉ. शेर मोहम्मद, उपाध्यक्ष अमर आचार्य, डॉ.डिम्पल, पीए फैयाज, खुशबू, अतर सिंह, विवेक तेजवानी आदि मौजूद रहे।

...............................................