पुलिस व नगरपालिका का संयुक्त अभियान, इटावा में अस्थाई अतिक्रमण पर हटाया 

इटावा

इटावा नगर के सब्जी मंडी, गेता रोड, शिवाजी बस स्टेंड, मुख्य बाजार , खातोली रोड़ सहित बाजारों में व्यापारियों द्वारा किए अस्थाई अतिक्रमण को नगरपालिका टीम और पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया।नगर में अचानक हुई इस कार्यवाही के चलते लोगो में हड़कंप मच गया। सुबह 12 बजे करीब सब्जी मंडी से इटावा डीएसपी शिवम जोशी, इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई व नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक बुद्धि प्रकाश साहू की मौजूदगी में टीमों ने अनेक व्यापारियों के बाहर रखे सामनों को जप्त किया। वही अधिकारियों ने कहा कि अगर दुबारा किसी ने सामान रखे पाए तो ऐसे व्यापारियों पर कार्यवाही की जाएगी।