टैक्स बार और जीएसटी डिपार्टमेंट के बच्चों ने चित्रकारी कर सपनों को दी उड़ान
कोटा, 2 जनवरी। टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित उड़ान-2025 के तहत गुरुवार को राज्य जीएसटी के कर भवन में रक्तदान शिविर और आठवीं कक्षा तक के बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल और सचिव सीए हितेश दयानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें राज्य जीएसटी के अधिकारी कर्मचारी और टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बढ़-कर कर भाग लिया।
उड़ान-2025 कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट राजकुमार विजय और सीए लोकेश माहेश्वरी के अनुसार आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छोटे बच्चों को जंगल थीम पर एक से चार क्लास के बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग और पांचवी से आठवीं तक के बच्चों को मेरे सपनों का भारत के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कक्षा नर्सरी से एचकेजी कैटेगरी में प्रथम ज्ञानव मित्तल व ऋग्वेदा द्वितीय स्थान पर रही, जबकि कक्षा पहली से चौथी कक्षा कैटेगरी में मिहिका मेघवंशी प्रथम व आश्वी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा पांचवीं से आठवीं की कैटेगरी में सुदीक्षा कुमारी प्रथम व ख्वाहिश शाक्यवाल द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक पारस पाटनी, यशवंत लोढ़ा, सौरभ पाटनी, लोकेश शर्मा, नवीन जायसवाल, रोहित जैन व पुनीत जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।