पेंशनर्स समाज अपने अनुभवों का समाज को दे लाभ - पटेल
----
इटावा उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह हुआ आयोजित
इटावा
राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा इटावा का वार्षिक अधिवेशन तथा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कोटा पेंशनर्स समाज जिलाध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता की अध्यक्षता मे हुआ। समारोह में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल मुख्य अतिथि रहे। जबकि पेंशनर्स समाज कोटा महामंत्री आर पी गुप्ता,मोहम्मद फरीद कुरैशी,रामचरण तंवर,हरिसुदन शर्मा,प्रभुलाल महावर,दिनेश गुप्ता जिलाध्यक्ष बारां विशिष्ट अतिथि रहे।
समारोह में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने कहा कि पेंशनर्स कर्मचारियों ने अपने सेवा काल के दौरान सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने में अपना विशिष्ट योगदान दिया हे। हमें पेंशनर्स कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो और सेवा कार्यों को आत्मसात करना चाहिए।
उपशाखा कोषाध्यक्ष शंभू दयाल गौतम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकुम चंद मीना, उपाध्यक्ष अशोक गोतम ने बताया कि समारोह में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल और अतिथियों ने क्षेत्र के 75 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त पेंशनर्स कर्मचारियों का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर सम्मान किया। समारोह में उपशाखा अध्यक्ष रामप्रसाद परालीया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार भाषण देते हुए पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को रखा। उपशाखा मंत्री चंदू लाल भटनागर ने उपशाखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान समारोह के संयोजक हनुमान प्रसाद प्रजापत,प्रदेश सदस्य हसन अब्बास पठान,सहित कोटा, सांगोद, कनवास, बारां से बड़ी संख्या में पेंशनर्स समारोह में शामिल हुए।