मनमोहन सिंह का देश के लिए किया योगदान भुलाया नहीं जा सकता - पटेल 

इटावा ब्लॉक काग्रेस कमेटी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि 

इटावा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर इटावा ब्लॉक काग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को अंबेडकर भवन बायपास पर श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने कहा कि देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। देश को आर्थिक रूप से देश को मजबूत बनाने के लिए नीतियां बनाई ओर देश के विकास को आगे बढ़ाया। उनके द्वारा आधार कार्ड, मनरेगा, सहित कई योजनाओं को देश को देकर आगे ले जाने का कार्य किया। उनके द्वारा किए कार्यों से देश को प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस अवसर पर ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि देश के लिए उनके योगदान व कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हंसराज सिंगोरिया, पंचायत समिति सदस्य हजारी लाल मीना, पूर्व पार्षद राजेन्द्र बैरवा, अनवर अंसारी, गोलू दीवान सहित काग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।