उनियारा.राज्य-सरकार व जिला कलेक्टर टोंक के निर्देशानुसार खातोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सोमवार को उपखण्ड़ स्तरीय रात्रि चौपाल व जनसुनवाई का आयोजन उनियारा एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। रात्रि चौपाल व जनसुनवाई में उनियारा एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने लोगों की जनसमस्याएं सुनी। उनियारा एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को लोगों ने ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए कार्य का भुगतान करवाने, रोड बनवाने, बीसलपुर पेयजल परियोजना का पानी नहीं आने, शराब की दुकान को स्थानांतरित करवाने इत्यादि के सम्बन्ध में कुल नो परिवाद दिये गये। इस उनियारा एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी जनसमस्याओं का विभागों के अधिकारियों को त्वरित से समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर रात्रि चौपाल व जनसुनवाई में उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी, उनियारा पंचायत समिति विकास अधिकारी शंकर लाल मेघवाल, उनियारा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.गिरिश कटारिया, बीसलपुर पेयजल परियोजना प्रोजेक्ट सहायक अभियंता अंकित कुमार सैनी, खातोली सरपंच पूजा चौधरी, खातोली ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी हरिनारायण चौधरी व, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता जिनेश जैन, राजस्व विभाग से गिरदावर व पटवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मोजूद रहे। इससे पहले उनियारा एसड़ीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने भू-अभिलेख निरीक्षण खातोली व पटवारी मण्डल खातोली का भी निरीक्षण किया गया।