बून्दी में दिखा विंटेज जीपों का अनोखा नजारा, पूर्व राजपरिवार के वंशवर्धन सिंह ने दिखाई हरी झंडी
छोटी काशी बूंदी के पर्यटन को संरक्षण एवं बढ़ावा देने की बूंदी जीप क्लब की एक पहल
बून्दी। छोटी काशी बूंदी के पर्यटन को संरक्षण एवं बढ़ावा देने की बूंदी जीप क्लब ने अनूठी पहल करते हुए पहल मंगलवार को विंटेज कार रैली का आयोजन किया। इस दौरान सेकंड वर्ल्ड वॉर में शामिल जीपे ,विलीज एवं फोर्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
बूंदी जीप क्लब की इस विटेंज जीप रैली को रणजीत निवास से क्लब के संरक्षक महाराव राजा वंशवर्धन सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार ने हरी झडी दिखा कर रवाना किया। जो रणजीत निवास से बून्दी शहर की सड़कों से होते हुए गढ़ पैलेस, क्षार बाग, शिकार बुर्ज होते हुए 84 खभों की छतरी पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान बहादुर सिंह सर्किल स्थित उद्यान में महाराव राजा बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। रैली में 15 विटेंज जीपे शामिल रही। विटेंज जीप रैली में कोटा राजपरिवार के सदस्य महाराज कुमार जयदेव सिंह भी शामिल हुऐ, जिनका गढ़ पैलेस बून्दी पर क्लब के द्वारा अभिनन्दन किया गया।
बून्दी गढ़ पैलेस प्रबंधक व आयेजन से जुड़े जेपी शर्मा ने बताया कि विंटेज लीप रैली का आयोजन बूंदी जीप क्लब के एक वर्ष पूर्ण होने पर किया गया, जिसका उद्देश्य पुरानी विंटेज एवं क्लासिक जीपो का संरक्षण एवं रखरखाव करना है। क्लब के अध्यक्ष जयदीप सिंह रिशंदा व संयोजक जनक सिंह जांवटी ने बताया कि बून्दी में आने वाले देशी विदेशी पर्यटक भीं विंटेज जीप सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे।
इस दौरान जोगेन्द्र सिंह चौतरा का खेड़ा, सुनील श्रृंगी सुवासा, राजवीर सिंह चौतरा का खेड़ा, प्रियव्रत सिंह जावटी, महेंद्र सिंह उलेडा, विजय सिंह जूनिया, राजन पालीवाल, गजेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, दिव्या प्रताप सिंह, आशुतोष श्रृंगी, अंशुमान सिंह, सागर जैन, मनोज जैन, जय सिंह सोलंकी मौजूद रहे।