भारत सरकार द्वारा रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2025-26 में समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है । पिछले वर्ष 2275 की तुलना में 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिये राजस्थान कृषक समर्थन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है। इस प्रकार किसानों को उनके जनआधार से जुड़े हुए खातों में 2550 रूपयें प्रति क्विंटल की दर से उनकी उपज का मूल्य प्राप्त होगा।