अहंकार से ज्ञान नष्ट होता है और शराब से खानदान: पं.गौतम

कनवास. श्री कर्णेश्वर गौशाला के तत्वाधान में आयोजित बड़ा फील्ड बस स्टैंड पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हिस्सा लिया और आरती कर आशीर्वाद लिया। ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि कथा श्रवण कर जीवन का आनंद प्राप्त करें, सुख शांति से जीवन जीने की कला हमारे धर्म शास्त्रों में है, सुख शांति के बिना सभी आधुनिक संसाधन व्यर्थ है, सुख शांति केवल भगवत चरण में और कथा श्रवण से ही मिल सकती है, भगवान के शरण में आकर जीवन का आनंद प्राप्त किया जा सकता है। इससे पूर्व कथावाचक पं. रवि गौतम ने कहा की नीति के बिना राज व्यर्थ है, धर्म के बिना धन,ईश्वर समर्पण के बिना कर्म,विवेक के बिना ज्ञान व्यर्थ है। कहा कि अहंकार से ज्ञान नष्ट हो जाता है और शराब से खानदान नष्ट हो जाता हैं, यदि भारत मां को मानते हैं तो उसके प्रति हमारे कर्तव्यों को भी पूर्ण करना होगा, धरती माता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना होगा। इस अवसर पर सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह,गौशाला अध्यक्ष त्रिलोक विजय,कौशल सोनी, नरेंद्र मोहन गौतम,रमेश राठौर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।