खेल संकुल में प्रवेश पर नहीं लगेगा शुल्क, जनसुनवाई के दौरान बिरला ने कलक्टर को दिए निर्देश
बून्दी। एक दिवसीय प्रवास पर बून्दी आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्किट हाउस में जनसुवाई की। उन्होंने करीब दो घंटे तक जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिरला को खेल संकुल में प्रवेश के लिए लगाए गए शुल्क के विषय पर जानकारी दी। इस पर बिरला ने जिला कलक्टर को खेल संकुल में आमजन के प्रवेश को नि:शुल्क करने के निर्देश दिए।
यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान बिरला ने कहा कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस और इकोनॉमिक कॉरिडोर का लाभ बून्दी की एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री को मिलेगा। राइजिंग राजस्थान में बून्दी को लेकर जो एमओयू हुए हैं, उसे धरातल पर लाने के प्रयास होंगे। रामगढ़ विषधारी में बाघो की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी ताकि हैरिटेज के साथ इको टूरिज्म में भी वृद्धि हो।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी भाजपा नेता भरत शर्मा महावीर जैन पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला मोहन कराड नवीन सिंह करण शंकर सहित शहर वासी मौजूद रहे ।