बिरला को मांधाता बालाजी मेला समिति ने निमंत्रण दिया
बून्दी। 4 जनवरी को टाइगर हिल पर आयोजित होने वाले मांधाता बालाजी मेले को लेकर सोमवार को मेला समिति संरक्षक पूर्व सभापति महावीर मोदी ,राजकुमार श्रृंगी , भरत शर्मा व मेला संयोजक हर्षवर्धन भटनागर की अगुवाई में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सोपा।
मेले में आने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मेला समिति को स्वीकृति प्रदान की । मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान महावीर जैन, राजेश शेरगड़िया, राजेश खोईवाल, सुनील हाडोती लोकेश सुमन, स्वप्नेश शर्मा, महेश शर्मा, मुकुट शर्मा, रवि डागर मौजूद रहे ।