नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एक शाम साई के नाम भव्य साई बाबा के दरबार श्री शिरडी साई सेवा समिति,गढ़ पैलेस,टिपटा कोटा में विशेष आयोजन किया जाएंगे।

 जिसके तहत शाम 7 बजे साई बाबा का अलौकिक श्रृंगार होगा व महाआरती होगी एवं मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया जाएगा। रात्रि 8 बजे से भव्य साई भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें साई बाबा के भजनों की बयार चलेगी और नववर्ष भगवान के दर पर मनाया जाएगा। मंदिर समिति के शिशु पंचोली, चंद्रप्रकाश जेठी, भुवनेश गहलोत, हेमराज सिंह सोलंकी ने बताया इस बार भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों के साथ दिल्ली के भजन गायक सौरभ लाडला और इंदौर के भजन प्रवाहक करण पवार साई दरबार में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे, वहीं कोटा के भजन गायक यशवंत चौहान व इंदु बाला शर्मा भी साई के भजनों से भक्तों को निहाल करेंगे। इस दौरान साई बाबा का विशेष श्रंगार होगा और प्रसाद वितरण होगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर साई मंदिर दर्शन के लिए पूरी रात्रि खुले रहेंगे।