एक उम्मीद सेवा संस्थान के द्वारा गरीब मजदूर वर्ग के छोटे बच्चों के लिए गर्म वस्त्र वितरित किये गए।
एक उम्मीद सेवा संस्थान के गर्म वस्त्र वितरण, अभियान में लगातार संस्था के सदस्यों द्वारा जुग्घी झोपड़ियों में रहने वाले मामा लोगो के छोटे छोटे बच्चों को ढूंढ ढूंढ कर गर्म जरकिने पहनते हुए उनके माता पिता के चेहरों पर जो मुस्कान ओर खुशी थी वो दिल को सुकून पहुंचने वाली थी। संस्था के प्रवक्ता मनोज अजमेरा ने बताया कि इस कपकपाती हुई सर्दी में इन के छोटे छोटे बच्चे बिना गर्म वस्त्र के रहते है ऐसे में संस्था की इस छोटी सी पहल इन लोगो के बच्चों के लिए मददगार सावित होगी। हर साल को तरह गर्म वस्त्र बांटने का यह अभियान दिनांक 25 दिसम्बर 2022 से लेकर नये साल की एक जनवरी 2024 तक चलाया जाता है