Honda Elevate Vs Kia Seltos भारतीय बाजार में कई वाहन निमाताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। Honda की ओर से Mid Size SUV सेगमेंट में Honda Elevate को लाया जाता है जिसे Kia Seltos से चुनौती मिलती है। दोनों SUV में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है। किसे खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में Mid Size SUV सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से अपने उत्‍पादों को ऑफर किया जाता है। लेकिन Honda Elevate और Kia Seltos जैसी एसयूवी के बीच कड़ा मुकाबला होता है। इंजन, फीचर्स, डायमेंशन और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी (Honda Elevate Vs Kia Seltos) को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Honda Elevate Vs Kia Seltos Features

होंडा एलिवेट एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप, फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्‍वर स्क्डि गार्निश, 16 और 17 इंच व्‍हील्‍स, शॉर्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड डोर मिरर, सिंगल पेन सनरूफ, बेज और ब्‍लैक इंटीरियर, स्‍टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल्‍स, स्‍मार्ट की, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, पिंच गार्ड ड्राइवर पावर विंडो, पावर एडजस्‍टेबल मिरर, फुली ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल के साथ मैक्‍स कूल मोड, रियर एसी वेंट, पीएम 2.5 केबिन एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो डोर लॉक-अनलॉक, टेलीस्‍कोपिक और टिल्‍ट स्‍टेयरिंग व्‍हील, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टर, 60-40 स्प्लिट सीट, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंबिएंट लाइट्स, फोल्‍डेबल ग्रैब हैंडल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
 
वहीं Kia Seltos में कंपनी की ओर से एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, 18 इंच व्‍हील्‍स, शॉर्क फिन एंटीना, स्‍पोर्ट्स एग्‍जॉस्‍ट, पैनोरमिक सनरूफ, ब्‍लैक इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन एसी, बोस प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, आठ इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।