कोटा में राजस्थान पेंशन समाज का वार्षिक अधिवेशन हुआ। कोटा शहर के कई वरिष्ठ नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए। हाडोती के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी इस आयोजन में पहुंचे। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल और बीजेपी के कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने एक दूसरे पर विकास कार्यो को लेकर कसे तंज एक दूसरे की सरकार पर आरोप लगाये। कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने मंच से कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को बुलाया और आपको भी बुलाया अपने-अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी ली, आपने मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के लिए ही उन्हें बताया और भी कई सारी चीजे उन्हें बताई, लेकिन इन सब के बोलने से होता क्या है। आपकी सरकार का 1 साल गुजर चुका है। कोटा महोत्सव मनाया । 64 करोड रुपए हमने चंबल रिवर फ्रंट के प्रचार के लिए रखे हुए थे। अब जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जब आपको कोई रास्ता नजर नहीं आता। कैसे कोटा पर्यटन सिटी बने ताकि उसका प्रचार चालू करें। कोटा में इतने प्रोजेक्ट अभी भी चल रहे हैं उनकी मॉनिटरिंग ठीक तरह से नहीं हो रही। कोटा रेलवे स्टेशन, डकनिया रेलवे स्टेशन को ढाई साल हो गया काम चलते हुए उसकी मात्रा 40% काम हुआ है। आगे 3 साल में 40% और काम हो जाएगा अगर आप लोग वहां जाओगे मॉनिटरिंग करोगे तो जल्दी काम होगा। राइजिंग राजस्थान पर कहां की सभी जगह एक बुक छपी हुई है उसमें चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का कहीं से कहीं तक नाम नहीं है। दूसरी चीजों के नाम इसमें मौजूद है क्या यह जगह देखने लायक नहीं है। कोटा महोत्सव में 70 हजार से 1 लाख लोग रोजाना कोटा महोत्सव में शामिल हो रहे है। दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पेंशनर प्रोग्राम में सभी वरिष्ठ नागरिकों को बताना चाहूंगा कि कोटा की पुरानी मांग एयरपोर्ट थी। कांग्रेस सरकार में कोटा के अंदर एयरपोर्ट नहीं आया। हमारी सरकार आते ही एयरपोर्ट भी आ गया और उसका काम भी शुरू हो गया। धारीवाल जी ने 5000 करोड रुपए कोटा में खर्च कर दिए। किसी भी एक मंदिर का जीणोद्धार नहीं करवाया। मथुराधीश जी का प्राचीन मंदिर है। उसे बांके बिहारी जी, गोविंद देव जी श्रीनाथजी की तर्ज पर बना कर जीणोद्धार कराते। 100 करोड रुपए लगाते। आपने हजारों करोड रुपए रिवर फ्रंट में लगा दिए। नालों के अंदर प्लॉट बेच दिए। आज केडीए की हालत बिल्कुल कंगाल है। राजस्थान में अगर सबसे कंगाल हालत में कोई न्यास है तो वह कोटा है। जिनकी हजारों करोड़ों रुपए की लेनदारियां बाकी चल रही है। कांग्रेस सरकार में बना हुआ चंबल रिवर फ्रंट जिसमे सिर्फ फ्रंट ही नजर आता है। वहा हरियाली नजर नहीं आती वहां पर लोग कैसे जाएं। शुरुआत में रिवर फ्रंट फ्री कर दिया। तब भी लोग वहां पर नहीं गए। इसके बाद 200 रुपये का टिकट रखा तब भी लोग वहां नहीं गए। जब इस बार कोटा महोत्सव मनाया गया तो एक लाख से अधिक लोग रिवर फ्रंट देखने के लिए पहुंचे। संदीप शर्मा ने कांग्रेस विधायक धारीवाल के लिए कहा कि मैं जयपुर विधानसभा में अक्सर धारीवाल जी को कहता हूं कि आप बुजुर्ग हो गए हैं। अब आप सोच समझ कर बोला करें। आप भूल जाते हो और कुछ भी कह देते हो। आप अच्छे जन प्रतिनिधि होते तो कोटा के लिए अच्छे उद्योग लेकर आते। 5 सालों में कुछ नहीं आया आईआईटी भी चली गई। ट्रिपल आईटी भी चली गई। आपने तो 5 साल यही सोच कर काम किया की चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क और ट्रैफिक सिंगल फ्री कोटा का काम पूरा हो जाए। इन सभी कार्यों में 300 से अधिक लोग हादसे मैं घायल हुए। हालांकि यह प्रोग्राम पेंशनर का था परंतु यहां विधानसभा के प्रश्न उठा दिए उनका जवाब देना जरूरी था।