Apple ने यूरोप के कुछ देशों में आईफोन 14 समेत कई iPhone मॉडल्स की बिक्री पर बैन लगा दिया है। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी नहीं खरीदा जा सकेगा। iPhone 14 iPhone 14 Plus और iPhone SE (3rd जेनरेशन) ऑनलाइन स्टोर से हटा दिए गए हैं। एपल का यह फैसला यूरोपीय यूनीयन द्वारा लाइटनिंग कनेक्टर के उपयोग के संबध में भी देखा जा रहा है।

एपल ने कुछ देशों में iPhone की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। कंपनी यूरोप के कई देशों में iPhone 14 समेत तीन आईफोन मॉडल्स की बिक्री बंद करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूरोपीय देशों के ऑनलाइन स्टोर से iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (3rd जेनरेशन) को हटा दिया गया है।
यानी, अब इन्हें ऑनलाइन नहीं खरीदा जा 

ऑफलाइन बिक्री पर भी रोक

यह भी बताया गया है कि जिन आईफोन मॉडल्स की बिक्री पर एपल ने रोक लगाई है, उन्हें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी नहीं खरीदा जा सकेगा। एपल का यह फैसला यूरोपीय यूनीयन द्वारा लाइटनिंग कनेक्टर के उपयोग के संबध में भी देखा जा रहा है। ईयू के द्वारा एपल को बहुत पहले अपने डिवाइस में टाइप सी पोर्ट लगाने के बारे में कहा गया था। इसके बाद से एपल ने इस पर काम किया और अब उसके सभी आईफोन टाइप सी पोर्ट के साथ ही आ रहे हैं। एपल की सबसे एडवांस iPhone 16 में भी यही चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।